Tuesday, December 18, 2018

मरम्मा मंदिर के प्रसाद में मिला था खतरनाक पदार्थ, मरने वालों की संख्या 14 हुई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। यह नीलामी एक दिन की होगी। इससे पहले आईपीएल की नीलामी दो दिन चलती थी। इसके आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया है। इस बार आईपीएल की नीलामी बेंगलुरु की जगह जयपुर में होगी जिसमें 346 खिलाड़ियों को बोली के लिए चुना गया है। इनमें से भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 226 है। आईपीएल 2019 की नीलामी दोपहर को शुरू होगी।
10- चुनाव से पहले प्रधानमंत्री प्रत्याशी की घोषणा गैरजरूरी : विपक्षी दल
राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने के द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन के प्रस्ताव पर विपक्षी दलों ने अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं दी है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि समय से पहले ऐसा कदम विपक्षी खेमे को बांटेगा। एनसीपी ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी बहस करने की जरूरत नहीं है। जबकि वामदलों ने कहा कि चुनाव से पहले ऐसी घोषणा गैरजरूरी है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि चामराजनगर जिले में एक मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जो प्रसाद वितरित किया गया था, उसमें इंसान के लिए खतरनाक पदार्थ के अंश मिले हैं।
जी. परमेश्वर ने कहा कि प्रसाद के नमूने अपराध विज्ञान प्रयोग भेजे गए थे और उनमें ऑर्गेनोफोस्फेट के अंश मिले हैं। यह रसायन इंसान के लिए खतरनाक है। उन्होंने विधानसभा सत्र में कहा कि इस घटना के सिलसिले में 7 लोग हिरासत में लिए गए हैं। कुछ (संदिग्ध) गांव छोड़कर चले गए हैं, जिन्हें ढूढा जा रहा है।
गृह विभाग का भी कामकाज देख रहे परमेश्वर ने कहा- यह किसने किया, इसके पीछे मंशा क्या थी, यह सब भी सामने आ जाएगा। जांच चल रही है। एक या दो दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिरों में वितरित किया जाने वाला प्रसाद बड़ा पवित्र माना जाता है और सुलवाड़ी गांव में भूमिपूजन कार्यक्रम में किच्छुगुट्टी मरम्मा मंदिर में हुई यह घटना दुखद है। 
प्रसाद के तौर पर तैयार की गई खिचड़ी करीब 150 लोगों में बांटी गई थी और उसे खाने के आधे घंटे बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। गृहमंत्री ने कहा- तत्काल ही बीमा लागों को समीप के अस्पताल में ले जया गया। 11 लोगों की मौत हो गई और 125 लोगों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में बाद में दो और की जान चली गई। अब मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है।

No comments:

Post a Comment