Tuesday, August 28, 2018

中国面临严重的气候变化危机

据新华社周日报道,中国高级官员就气候变化发出严正警告,称气温不断上升将对中国的粮食供应和供水产生“巨大影响”。

中国气象局局长郑国光发表致辞称:全球气温上升将会减少农作物产量、加快“生态退化”,并导致河流径流量变化不稳定。

“随着全球变暖,中国所面临的气候变化和气候灾害的风险可能会更加严重。”郑国光说道。

郑国光指出,在过去的一个世纪里,中国气温上升的幅度较全球平均温升更为极端。

郑国光认为气候变化已经给包括中国最大的水力发电站三峡大坝工程、南水北调工程以及青藏铁路工程在内的几个主要基础设施工程造成了“严重威胁”。

郑国光呼吁中国走“低碳发展之路”,但同时他也称风能和太阳能资源的开发和利用受到了“制约”。

郑国光此番致辞恰逢中国等排放大国正在筹备发布国家自定贡献预案。 预案中概述了各国的减排目标和应对气候变化的措施。

各国将在未来几个月内向联合国提交自己的国家自定贡献预案,从而为年底在巴黎举行的气候峰会奠定基础。各国有望能够在巴黎峰会上达成全面协议,减少温室气体的排放。

虽然一些国际媒体称,郑国光局长的致辞罕见地承认了气候变化对中国的威胁。但在其之前,前任气象局局长秦大河曾在八年前就发出过类似的警告。

去年,联合国政府间气候变化委员会( )称,中国面临的气候变化问题会导致多重危机,并可能产生灾难性影响,包括上海等沿海大城市将遭受大面积洪涝灾害、作物产量下降以及永冻土融化等影响,而这些都会危害水资源供给。

中国资深气象学家郑国光发表此番致辞后不久,联合国发布了2014世界气候报告。

世界气象组织( )称,海洋温度、地表高温、以及灾难性的洪涝灾害均是去年全球气候问题的显著特征。

Friday, August 17, 2018

केरल: बाढ़ से मरने वालों की संख्या 324 हुई

केरल सरकार के अनुसार, बाढ़ की वजह से हुए हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है.
केरल के कासरगोड को छोड़कर राज्य के सभी ज़िलों में बाढ़ के कारण 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में केरल में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ प्रभावित 13 ज़िलों में स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि, "हमने बचाव कार्य को तेज़ कर दिया है. बहुत सारे लोग सीएम ऑफ़िस को उन जगहों की सूचना दे रहे हैं जहाँ लोग फंसे हुए हैं."
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, केरल में बनाये गए पाँच सौ से ज़्यादा राहत शिविरों में अब तक क़रीब दो लाख से ज़्यादा लोग पहुँच चुके हैं.
केरल में बाढ़ की वजह से जो इलाक़े सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं वो पश्चिमी घाट के 'इकोलॉजिकल सेंसिटिव ज़ोन' के अंतर्गत आते हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, इडुक्की, पलक्कड और वायनाड ज़िले में हालात सबसे ज़्यादा ख़राब हैं.
नेशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स (एनडीआरएफ़) की छह टीमें दिल्ली और छह टीमें अहमदाबाद से केरल भेजी गई हैं. एनडीआरएफ़ की 18 टीमें केरल के 7 ज़िलों में पहले से तैनात हैं.
एनडीआरएफ़ के महानिदेशक संजय कुमार ने मीडिया को बताया है, "हम केरल सरकार के साथ मिलकर बचाव कार्य कर रहे हैं. केरल में अगर और टीमों की ज़रूरत होगी तो हम भेजेंगे. केरल में हालात काफ़ी चुनौतीपूर्ण हैं."
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट किया है, "ऑपरेशन मदद के तहत केरल के सभी ज़िला मुख्यालयों पर हमने एक हेलीकॉप्टर तैनात करके का फ़ैसला किया है. इस बारे में भारतीय वायु सेना को ज़रूरी निर्देश दे दिये गए हैं. मौसम ने साथ दिया तो आज रात तक ये हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए केरल पहुँच जायेंगे."
उन्होंने बताया कि भारतीय आर्मी ने बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में 18 जगहों पर रास्ते बहाल किये हैं और 11 जगहों पर अस्थायी पुल बनाये हैं ताकि फंसे हुए लोगों तक मेडिकल मदद पहुँच सके.
केरल सरकार ने रक्षा मंत्रालय से बचाव कार्य के लिए 600 मोटरबोट भी मांगी हैं.
शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया, "आप हमें वक़्त और तारीख़ के साथ अपनी सही लोकेशन, ज़िले का नाम और फ़ोन नंबर भेजें. हम उन तक मदद पहुँचाने की कोशिश करेंगे."
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का कहना है कि पिछले 100 सालों में राज्य ने कभी भी इस तरह के बाढ़ का सामना नहीं किया है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "इससे पहले केरल ने कभी भी इस तरह की स्थिति नहीं देखी."
मानसून में हर साल केरल में देश के कुछ राज्यों की तुलना में ज़्यादा बारिश होती है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इस बार हुई बारिश औसत से 37 फ़ीसदी ज़्यादा है. चिंता की बात ये है कि आने वाले दिनों में भी तेज़ बारिश का प्रकोप जारी रहने की आशंका है.
इसके बाद काफ़ी सारे लोगों ने अपनी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से बाढ़ राहत कोष में मदद भेजने का आग्रह किया था. उन्होंने ट्विटर पर एक बयान जारी कर लोगों से मदद मांगी थी.
केरल में आई इस बाढ़ को 94 साल की 'सबसे बड़ी बाढ़' कहा जा रहा है.
राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति, संचार प्रणाली और पेयजल आपूर्ति बाधित है.
यहाँ ट्रेन सेवाएं बाधित हैं और सड़क परिवहन सेवाएं भी अस्त-व्यस्त हैं. जगह-जगह सड़कें पानी में डूब गई हैं.
अधिकारियों के अनुसार, कासरगोड़ को छोड़कर बाकी सभी ज़िलों में शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. कॉलेजों और महाविद्यालयों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरी तरह से पानी में डूब गया है और इसे 26 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिये गए हैं.